लखनऊ सेंट्रल जोन ने मनाया अनुरक्षण दिवस

लखनऊ सेंट्रल जोन ने मनाया अनुरक्षण दिवस
राजधानी की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शुक्रवार को लखनऊ सेंट्रल जोन के अभियंताओं एवं कर्मियों ने अनुरक्षण दिवस मनाया। इस दौरान सामूहिक रूप से उपकेंद्र से लेकर मोहल्ले में लगे ट्रांसफार्मर तक का अनुरक्षण किया गया। मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल ने बताया कि सुबह सात बजे से इस दिवस की शुरुआत दारुलशफा उपकेंद्र से की गई। इसके तहत रतन स्क्वायर में 1000 केवीए के ट्रांसफार्मर पर होने अनुरक्षण का जायजा लिया गया। यहां पर जो खामियां मिली उनको सही करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार राजभवन, हनुमान सेत, जवाहर भवन, राजाजीपुरम, बालाघाट, कूपर रोड, जीटीआई, अमीनाबाद, विक्टोरिया एवं गउघाट उपकेंद्र के तहत स्चिव यार्ड की खामियों को दूर करने एवं ओवर हेड हाइटेंशन लाइन को छू रहीं पेड़ोें की टहनियों को छंटाई कराई गई। इस मुहिम में अधीक्षण अभियंता केके चौधरी सहित अन्य की उपस्थित रहे l

