Breaking Newsभारत
गाजीपुर : ट्रेन की चपेट में आने से अध्यापक की मौत

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।19/09/025को
ट्रेन की चपेट में आने से अध्यापक की मौत
गाजीपुर। दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। अमारी गांव प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक वरुण कुमार (30) टहलने निकले थे। कान में ईयरफोन लगे होने के कारण वे आती ट्रेन की आवाज नहीं सुन सके और ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।



