फतेहपुर : आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत: इजुरा खुर्द गाँव में तेज बारिश के दौरान हुआ हादसा, पशुपालक को नुकसान

आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत: इजुरा खुर्द गाँव में तेज बारिश के दौरान हुआ हादसा, पशुपालक को नुकसान
फतेहपुर।खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष इलाके में बृहस्पतिवार को तेज बारिश और गरज-चमक के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। यह घटना इजूरा खुर्द गांव में हुई, जिससे पशुपालक को भारी नुकसान हुआ है।ग्राम पंचायत इजूरा खुर्द के दुर्गा का पुरवा निवासी सुमन देवी पत्नी दिनेश की भैंस एक पेड़ के नीचे बंधी हुई थी। अचानक हुई तेज बारिश और बिजली गिरने से भैंस सीधे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।बृहस्पतिवार को ऐरायाँ विकास खंड के बुदवन, बरकतपुर, प्रेमनगर, भैंरवा खुर्द, इजुरा खुर्द और अफोई सहित कई गांवों में मौसम में अचानक बदलाव आया था, जिसके बाद तेज बारिश हुई। पशुपालक सुमन देवी ने इस घटना की सूचना संबंधित आपदा विभाग और पशु चिकित्सक को दी है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
Balram Singh
India Now24



