बस्ती : धूम धाम से मनाया गया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 75 वां जन्मदिन

धूम धाम से मनाया गया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 75 वां जन्मदिन
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार
बस्ती। विकास खण्ड बहादुरपुर के ऐतिहासिक कौलेश्वर नाथ मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 75 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजय कुमार चौरसिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केक काटा , एक दूसरे को मिठाई खिलाई और भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लम्बी आयु की कामना की। कार्यक्रम में बहादुरपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार दुबे ने कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 का ऐतिहासिक दिन जब अयोध्या में 500 वर्षो की प्रतीक्षा के बाद रामलला के भव्य मंदिर का उद्घाटन हुआ सदैव याद किया जाएगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार चौरसिया ने कहा कि देश की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बहादुर बेटियों को भी जिम्मेदारी सौंपी और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर ठोस संदेश दिया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी , सुनील कुमार अग्रहरि , राहुल कुमार , शिव कुमार दुबे , विजय प्रताप सिंह , पवन कुमार चौरसिया , लल्लू गिरी , रवि सिंह , संतोष कुमार सिंह , राम कुमार अग्रहरि , उमा शंकर ओझा , स्वामी नाथ सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


