गाजीपुर : जखनियां न्यायालय में अधिवक्ताओं ने लेखपाल विपिन राम को हटाने की उठाई मांग

शिव प्रकाश पांडे मंडल ब्यूरो की रिपोर्ट।
आज दिनांक।18/09/025को
जखनियां न्यायालय में अधिवक्ताओं ने लेखपाल विपिन राम को हटाने की उठाई मांग
गाजीपुर। उप जिलाधिकारी न्यायालय जखनियां में रीडर के पद पर सम्बद्ध लेखपाल विपिन राम के खिलाफ अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को दी बार संघ जखनियां की आकस्मिक बैठक में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि विपिन राम की कार्यशैली न्यायिक कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रही है, इसलिए उन्हें न्यायालय कक्ष की गतिविधियों से दूर किया जाना चाहिए।
बैठक में अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि विपिन राम की अवांछनीय कार्यशैली से न केवल वादकारी बल्कि अधिवक्ता भी परेशान हो रहे हैं। उनका कहना था कि उनकी गतिविधियाँ न्यायालय की गरिमा के अनुरूप नहीं हैं और बार-बार ऐसी स्थितियाँ उत्पन्न हो रही हैं जिससे न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है।
बार संघ जखनियां के अध्यक्ष नेसार अहमद ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व में भी उप जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि न्यायालय की मर्यादा और वादकारियों के हित में यह आवश्यक है कि विपिन राम को तत्काल प्रभाव से न्यायालय कार्य से असम्बद्ध किया जाए।
बैठक में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर उप जिलाधिकारी से तत्काल कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाया गया तो उन्हें आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा।
बैठक के उपरांत अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षरित ज्ञापन तैयार कर उप जिलाधिकारी को सौंपने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि उनका उद्देश्य न्यायालय की गरिमा बनाए रखना और वादकारियों को न्याय दिलाने की प्रक्रिया को सुगम बनाना है। बैठक में बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।


