आज मुख्यमंत्री आवास, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने नोएडा विधानसभा क्षेत्र से जुड़े जनहित के मुद्दों को लेकर पंकज सिंह ने मुलाकात की

आज मुख्यमंत्री आवास, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने नोएडा विधानसभा क्षेत्र से जुड़े जनहित के मुद्दों को लेकर पंकज सिंह ने मुलाकात की
आज मुख्यमंत्री आवास, लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े जनहित के मुद्दों को लेकर मुलाकात की।
इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी से नोएडा के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर-39 में स्नातकोत्तर स्तर पर विज्ञान और कला संकाय के अनुपलब्ध विषयों एवं स्नातक स्तर पर एल.एल.बी. की कक्षाओं का संचालन करने, सोरखा जाहिदाबाद में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय की स्थापना करने, नोएडा के किसानों की समस्याओं के समाधान, प्राधिकरण द्वारा आवंटित छोटे आवासीय भवनों में धारा-10 का नोटिस देना बंद कर न्यायसंगत नीति बनाकर समस्या का समाधान कराने तथा प्रदेश के कई राजनीतिक विषयों पर विस्तार से सार्थक चर्चा हुई।
माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद, जिन्होंने सभी विषयों को गंभीरतापूर्वक सुनकर जल्द से जल्द सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।



