गाजीपुर : त्योहारों को लेकर भुड़कुड़ा कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।17/09/025को
त्योहारों को लेकर भुड़कुड़ा कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक
शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में मनाएंगे दुर्गा पूजा व आगामी त्यौहार

भुड़कुड़ा (गाजीपुर)। आगामी दुर्गा पूजा सहित विभिन्न पर्व-त्योहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को भुड़कुड़ा कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने की।
बैठक में उपस्थित सम्मानित जनों को संबोधित करते हुए कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि त्योहारों के अवसर पर किसी भी प्रकार की अफवाह या अराजक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अपील की कि सभी लोग आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मनाएं तथा पुलिस प्रशासन को अपना सहयोग दें। कोतवाल ने स्पष्ट कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस-प्रशासन सदैव जनता की सुरक्षा व सेवा के लिए तत्पर है।
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, दुर्गा पूजा पंडालों की निगरानी, ट्रैफिक व्यवस्था, बिजली-प्रकाश की व्यवस्था तथा साफ-सफाई आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कोतवाल ने पूजा समितियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा जताई।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे, व्यापार प्रकोष्ठ के नेता अशोक गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान जौहरपुर अभय सिंह, रजनीकांत सिंह उर्फ विक्की सिंह, विजय वर्मा, कन्हैया गुप्ता, सुशील तिवारी, नीरज गुप्ता, विनय सिंह, रिंकू सिंह, टिंकू सिंह, जय प्रकाश यादव उर्फ पप्पू यादव, विक्की भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
बैठक में कोतवाली भुड़कुड़ा का पूरा पुलिस स्टाफ भी शामिल रहा और त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया।

