गाजीपुर : देशहित में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें – प्रमोद वर्मा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।15/09/025को
देशहित में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें – प्रमोद वर्मा
गाजीपुर। आज भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा नंदगंज मंडल संयोजक पवन कुमार गुप्ता “सोनू” के नेतृत्व में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा की उपस्थिति में नंदगंज बाजार में स्वदेशी जन जागरण हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें बढ़-चढ़कर व्यापारियों ने हिस्सा लिया। जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने करना है। उन्होंने कहा कि विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम करनी है, स्थानीय उद्योगों, कारीगरों और उद्यमियों को मजबूत करना है। वन डिस्ट्रिक वन नेशन उत्पाद को देश के कोने-कोने तक ले जाना है, विदेशों में उसकी ख्याति पहुचानी है। पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के प्रति जागरूक करें और लोगों से आग्रह करें कि स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें। स्वदेशी अपनाना है भारत को मजबूत बनाना है, कि अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भी भारत की एकजुटता के आगे नतमस्तक हो जाये। वर्मा ने हर व्यावसायिक वर्ग से आग्रह किया कि स्वदेशी सामान का प्रचार प्रचार अधिक से अधिक करें और आने वाले नवरात्र, दशहरा, दीपावली में जो कैलेंडर, डायरी, बाटते हैं, उन पर स्वदेशी सामग्री जो है, उनका लिस्ट बनाकर अंकित करें, विदेशी सामानों के बहिष्कार का भी प्रचार करें, साथ ही साथ बाजार, चट्टी, चौराहा पर स्वदेशी सामग्री के प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर बैनर भी लगाये। इस मौके पर अशोक गुप्ता, श्यामबली मद्देशिया, विनोद वर्मा, राजेश जायसवाल, सुनील यादव, मोनू गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, ऋषिकेश गुप्ता, मुकेश कुशवाहा, प्रियंका वर्मा महिमा वर्मा, चंद्रमा, अजय सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।