गाजीपुर/नन्दगंज : रिजांग ला रज पवित्र कलश यात्रा का गाजीपुर में होगा भव्य स्वागत:- सुजीत यादव

शिव प्रकाश पांडे मंडल ब्यूरो की रिपोर्ट।
आज दिनांक।15/09/025को
रिजांग ला रज पवित्र कलश यात्रा का गाजीपुर में होगा भव्य स्वागत:- सुजीत यादव
यादव महासभा एवं पीडिवीएम की कोर कमेटी की बैठक में अहम चर्चा
गाजीपुर/नन्दगंज :- अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा एवं पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक विकास महासंघ गाजीपुर के कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक कृष्ण मण्डपम नन्दगंज दवोपुर में जिलाध्यक्ष सुजीत यादव की अध्यक्षता में सम्पन हुए जिसमे मुख्यरूप से पूर्व डीआईजी बलिकरन यादव उपस्थित थे बैठक में यादव महासभा के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव रमेश यादव का भव्य स्वागत किया गया l
बैठक में समाज सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संगठन दहेज प्रथा और नशे की कुरीति के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाएगा। कोर कमेटी के सदस्यों ने संकल्प लिया कि समाज को दहेज-मुक्त और नशा-मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे तथा गाँव-गाँव तक इस संदेश को पहुँचाया जाएगा। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया की रिजंग ला रज पवित्र कलश यात्रा उत्तर प्रदेश 4 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगी इस बीच जब भी जनपद गाजीपुर में पहुँचेगी हम लोग ढोल नगाड़ों से हजारों की संख्या में स्वागत अभिनंदन करेगे
इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ नेता सूरज राम बाघी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान यादव, प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र यादव , जिलापंचायत प्रत्याशी अजय करैला , सीनियर वकील विजय शंकर यादव , जिला प्रवक्ता सुभाष यादव ,प्रधान सुदर्शन यादव , फौजी सुरेन्द्र यादव,फौजी उमा यादव , फौजी अभय यादव ठेकेदार, पूर्व प्रधान जमुना बिन्द सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने संगठन की एकजुटता और समाज सुधार की दिशा में सक्रिय योगदान देने का वादा किया।