गाजीपुर : जखनिया : कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया पैदल भ्रमण, वाहनों की सघन चेकिंग

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।14/09/025को
जखनिया : कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया पैदल भ्रमण, वाहनों की सघन चेकिंग
जखनियां,गाज़ीपुर। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने और शांति-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली भुड़कुंडा़ प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को अपने मातहतों के साथ जखनिया कस्बे का पैदल भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने मुख्य बाजार, चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों का जायज़ा लिया। इस दौरान चार पहिया और दो पहिया वाहनों की सघन तलाशी अभियान भी चलाया गया। बिना हेलमेट व कागज़ात रहित वाहनों की जांच की गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह अभियान रूटीन चेकिंग के तहत चलाया जा रहा है ताकि क्षेत्र में शांति और अमन कायम रहे। उन्होंने कहा कि बाजारों में बिना वजह घूमने वाले लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है और यदि किसी ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र की शांति और कानून-व्यवस्था पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
आज के इस पैदल भ्रमण और चेकिंग अभियान में कोतवाली पुलिस टीम के सभी जवान मौजूद रहे और पूरे क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता से लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत हुई।