गाजीपुर : प्राथमिक विद्यालय बारोडीह की अभिनव पहल नवाकुर पत्रिका का हुआ विमोचन ।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।14/09/025को
✨ “नवांकुर” मासिक पत्रिका का डिजिटल प्रकाशन ✨
प्राथमिक विद्यालय बारोडीह की अभिनव पहल नवाकुर पत्रिका का हुआ विमोचन ।
जखनियां (गाज़ीपुर)।,हिंदी दिवस 14 सितंबर के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बारोडीह में विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से विद्यालय की मासिक पत्रिका “नवांकुर” के प्रथम अंक का डिजिटल प्रकाशन किया गया।
पत्रिका में विद्यार्थियों की कविताएँ, निबंध, कहानियाँ, चित्रकला एवं विविध गतिविधियों की झलकियाँ सम्मिलित की गई हैं।
इस अवसर पर एस आर जी , रितेश सिंह, ए आर पी अवनीश यादव एवं प्रशांत सिंह ने विद्यालय परिवार के इस प्रयास की सराहना की , कहा कि “नवांकुर जैसी पहल बच्चों की सृजनशीलता को नई दिशा देने के साथ-साथ हिंदी भाषा के संवर्धन में भी महत्त्वपूर्ण योगदान देगी।”
खंड शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पत्रिका के विमोचन पर विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह एक मील का पत्थर साबित होगा।
इस अभिनव प्रयास के पीछे बिद्यालय के शिक्षक संयोजक- संदीप पाण्डेय का विशेष योगदान रहा,। जिनके मार्गदर्शन और प्रयास से यह पत्रिका डिजिटल रूप में प्रकाशित हो सकी।
प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकगणों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। जहां पर विद्यालय के छात्र व उनके अभिभावक भी रहे ।