गाजीपुर : नायकडीह बाजार में मोबाइल दुकान पर बड़ी चोरी, डेढ़ से दो लाख का माल साफ

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
नायकडीह बाजार में मोबाइल दुकान पर बड़ी चोरी, डेढ़ से दो लाख का माल साफ
दुल्लहपुर (गाज़ीपुर)। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के नायकडीह बाजार में बीती रात चोरों ने पुलिस गश्त को धता बताते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर पीछे से गोदाम का ताला तोड़कर भीतर घुसे और फिर मोबाइल दुकान का दरवाज़ा तोड़कर हजारों का माल पार कर ले गए।
जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के जसड़ा गांव निवासी दुकानदार मनोज चौहान की दुकान से चोर दर्जनों कीमती मोबाइल फोन, चार्जर, ब्लूटूथ, बैटरी समेत मोबाइल से जुड़ा अन्य सामान और लगभग 7 हजार रुपये नकद उड़ा ले गए। चोरी गए माल की कीमत लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये आंकी जा रही है।
सुबह जब राहगीरों ने दुकान का दरवाजा टूटा और ताला खुला देखा तो इसकी सूचना मनोज चौहान को दी। मौके पर पहुंचे दुकानदार ने तत्काल पुलिस को खबर दी। सूचना पाकर दुल्लहपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से छानबीन शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है और शीघ्र ही चोरों का सुराग लगाकर कार्रवाई की जाएगी।