गोरखपुर की होनहार छात्रा अविका ने शूटिंग में बनाई अपनी पहचान

गोरखपुर की होनहार छात्रा अविका ने शूटिंग में बनाई अपनी पहचान
गोरखपुर, सफलता किसी उम्र की मोहताज नहीं होती बस उसके हौसलों में उड़ान होनी चाहिएl माता-पिता बच्चों को जन्म देते हैं लेकिन वास्तव में बच्चों को तराशने का काम उसके शिक्षक और प्रशिक्षक करते हैंl बच्चों को इस योग्य बना देते हैं कि, बच्चे देश और समाज का नाम रोशन कर सकें l पिता विद्याधर गुप्ता एवं माता अंजू शाव की बड़ी पुत्री अविका ने शूटिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की शुरुआत की है। अविका, जो पिलर्स पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस में कक्षा 8 की छात्रा हैं, ने लगभग 4 महीने पहले शूटिंग अकादमी, स्पोर्ट्स स्टेडियम तारामंडल में 10 मीटर एयर राइफल में प्रशिक्षण शुरू किया है।अविका ने लगभग 4 महीने पहले शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण शुरू किया हैl अविका का लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतना है।अविका अपने कोच शिवाकांत के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत कर रही है। शूटिंग अकादमी के डायरेक्टर गजेंद्र राय ने अविका की प्रगति की प्रशंसा की है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।सज्जन कुमार गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर, नवीन कुमार, भूपेंद्र विक्रम सिंह, नीलू सिंह असिस्टेंट कमिश्नर, संजीव पांडेय राज्य कर अधिकारी, एस.एस.श्री विंध्यवासिनी वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष अंबुज कुमार मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षक सुनील मणि त्रिपाठी, युवा पत्रकार निखिल गुप्ता, तेज तर्रार पत्रकार शशांक सक्सेना जैसे सम्मानित व्यक्तियों ने भी अविका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।अविका की इस उपलब्धि से गोरखपुर का नाम रोशन हो रहा है और अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है l