Breaking Newsभारतराजनीति

गोरखपुर महानगर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी के अध्यक्षता में सम्पन्न

गोरखपुर महानगर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी के अध्यक्षता में सम्पन्न

महानगर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी की अध्यक्षता में हुई संचालन महानगर महासचिव बृजनाथ मौर्य ने किया बैठक में गोरखपुर शहर व ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बीएलए नियुक्त करने सहित संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि शहर व ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बीएलए नियुक्त प्रकिया विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गण जल्द से जल्द पूरा करा लें सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट ऐसी न हो जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे।भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त हो गई है भाजपा ने लोकतंत्र और संविधान को बहुत नुकसान पहुंचाया है। इस सरकार में अन्याय, अत्याचार चरम पर है। किसी को न्याय नहीं मिल रहा है। भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान और त्रस्त है। भाजपा सरकार में पीडीए के साथ लगातार अपमान और उपेक्षा हो रही है। पीडीए एकजुट हो रहा है। पीडीए सामाजिक-राजनीतिक विकल्प है।भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद संविधान की प्रस्तावना में है भाजपा इन्हीं पर हमले कर रही है। गरीबी- अमीरी के बीच खाई गहरी हो गई है जिसके कारण लोगों में भाजपा सरकार से नाराजगी है। भाजपा सरकार में विकास कार्य ठप है। विकास विरोधी-जनविरोधी भ्रष्ट भाजपा को सत्ता से खारिज करने के लिए जनता संकल्पित है।बैठक के दौरान राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच के राष्ट्रीय संरक्षक संजय श्रीवास्तव ने अपने दर्जनों कायस्थ समाज के साथियों के साथ आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया तथा धनंजय पासवान ने भी अपने पासवान समाज के दर्जनों साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी महानगर महासचिव बृजनाथ मौर्य नगीना प्रसाद साहनी.मनुरोजन यादव.अरविंद शुक्ला.राहुल गुप्ता.पार्षद उजैर अंसारी.पूर्व पार्षद मो अख़्तर.जितेंद्र श्रीवास्तव.इमरान ख़ान.अमर अग्रहरि.इमरान दानिश अंसारी.इंजीनियर सुनील श्रीवास्तव.विनोद यादव. एजाज अंसारी, गोली यादव,अनिल यादव.सरिता सिंह.अनूप यादव ईश्वर.फ़िरदौस आलम.अविनाश तिवारी.पप्पू मौर्या.सैफ़ुर्रहमान प्रिंस.इमरान सौदागर.गणेश पासवान.रवि जायसवाल.अभिमन्यु मौर्या शोएब अंसारी आदि मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button