Breaking Newsभारत

जखनियां/गाजीपुर : कामरेड सीताराम येचुरी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, जनवादी क्रांति के लिए संघर्ष पर जोर

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।13/09/025को

कामरेड सीताराम येचुरी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, जनवादी क्रांति के लिए संघर्ष पर जोर

जखनियां/गाजीपुर, 13 सितम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के दिवंगत राष्ट्रीय सचिव कामरेड सीताराम येचुरी की प्रथम पुण्यतिथि पर 12 सितम्बर को भारद्वाज भवन, लंका गाजीपुर स्थित भाकपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीएम जिला सचिव मारकंडे प्रसाद ने की। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों और नौजवानों ने भाग लेकर कामरेड सीताराम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें लाल सलाम किया।

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के उत्तर प्रदेश मंडल सदस्य कामरेड प्रेमनाथ राय ने कहा कि आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान और लोकतंत्र पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है तथा पूंजीपतियों और कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए संसाधन बेचे जा रहे हैं। जनता का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिक विभाजन की राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में मजदूर-किसान और आम जनता की एकता जरूरी है, तभी जनवादी क्रांति संभव होगी।

सभा के दौरान कामरेड सीताराम के अधूरे सपनों को पूरा करने और उनके संघर्षों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के खिलाफ संगठित संघर्ष की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में भाकपा के पूर्व सचिव का अमेरिका यादव, रामबदन सिंह, इकबाल अहमद, राम अवध, नसरुद्दीन, सीताराम यादव, ईश्वर चंद गुप्ता, मास्टर राम अवध, श्यामू राम, राम दरस यादव, वीरेंद्र कुमार गौतम, जोगिंदर यादव सहित कई नेताओं ने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर कामरेड शीला देवी, पिंटू यादव, विनोद यादव, रेखा देवी, रिंकी, सुरेंद्र भारती, संतोष, नथुनी राम, सूरत राम, अनीता, शकुंतला सहित अनेक कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन कामरेड विजय बहादुर सिंह, जिला सचिव मंडल, सीपीएम जखनियां ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button