Breaking Newsभारत

फतेहपुर दलित समाज की विधवा महिला को दबंग ने पीटा फाडे कपड़े पीड़िता ने थाने शिकायती पत्र देते हुए लगाई न्याय की गुहार

फतेहपुर दलित समाज की विधवा महिला को दबंग ने पीटा फाडे कपड़े पीड़िता ने थाने शिकायती पत्र देते हुए लगाई न्याय की गुहार

दबंग व्यक्ति विधवा महिला की जमीन पर जबरन कर रहा कब्जा

दबंग को नहीं रहा पुलिस का भय दिन दहाड़े दलित विधवा महिला की अस्मत से खिलवाड़

जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली अनुसूचित जाति की विधवा महिला ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके पूर्वजों की नामदार अट्ठारह बिस्वा जमीन पर गांव का रहने वाला दबंग सुरज सिंह यादव जबरन कब्जा कर रहा विरोध करने पर मार पीट जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देता आज दिनांक 13/09/2025 को सुबह साढ़े आठ बजे पीड़ित महिला अपने खेतों पर घास काटने गई थी कि खेतों पर सुरज सिंह यादव लोहे की राड लेकर आया और पीड़िता को गालियां बकने लगा विरोध करने पर सुरज सिंह यादव ने पीड़िता के बाल पकड़कर खेतों में पटक दिया और छाती पर बैठकर लोहे की राड से कई वार किए और पीड़िता के कपड़े फाड़ डाले जिससे पीड़िता को अन्दूरुनी गम्भीर चोट आई। वहीं पीड़िता ने बताया थाने शिकायती पत्र दिया है वहा पर पुलिस ने कहा कि अभी आप घर जाओ कल दरोगा जी आप के यहां आएंगे कहकर पीड़िता को घर भेज दिया आखिर गरीब की आंखें कब तक दरोगा जी के आने का इन्तजार करेगी और कब पीड़िता को मिलेगा न्यायl

Balram Singh
India Now24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button