गोरखपुर रंग महोत्सव का आगाज 11 अक्तूबर से

गोरखपुर रंग महोत्सव का आगाज 11 अक्तूबर से
पहले दिन प्रिज्म थिएटर मुंबई की ओर से नाटक आंख मिचोली का होगा मंचनशामिल होंगे बॉलीवुड के कलाकार, बैठक कर बनी कार्यक्रम की रणनीतिगोरखपुर। अभियान थिएटर ग्रुप गोरखपुर व भारतेंदु नाटक अकादमी लखनऊ की ओर से 11 से 15 अक्तूबर तक बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह, तारामंडल में तृतीय गोरखपुर रंग महोत्सव (राष्ट्रीय नाट्य समारोह) का आयोजन होगा। इसको लेकर शुक्रवार को बैंक रोड स्थित होटल में बैठक कर आगे की तैयारी पर चर्चा की गई।पहले दिन प्रिज्म थिएटर मुंबई की ओर से नाटक आंख मिचोली का मंचन होगा। महोत्सव में थिएटर वर्कशॉप के लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली से मृणाली पांडेय और भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट आफ पुणे के अफ्फान नवाब व प्राणेश कुमार आदि की ओर से प्रशिक्षण संचालित किया जाएगा।
महोत्सव के इस संस्करण में कुछ और विधाओं को जोड़ा गया है। इससे इस महोत्सव की भव्यता और बढ़े। इस वर्ष के महोत्सव में कुल नौ विधाओं को शामिल किया गया है। इस महोत्सव में रंग विमर्श के लिए भारत के प्रमुख रंगमंच के निर्देशकों एवं अभिनेताओं को आमंत्रित किया गया है। नाट्य मंचन के लिए भारत की पांच श्रेष्ठ टीमों को आमंत्रित किया गया है। इसमें महोत्सव के पहले दिन प्रिज्म थिएटर मुंबई की ओर से नाटक आंख मिचोली का मंचन होगा। इसमें फिल्म और सीरियल के कलाकार परितोष त्रिपाठी, रश्मि देसाई, केतन सिंह, सुगंधा श्रीवास्तव आदि शामिल हैं। द्वितीय दिन जयपुर की टीम मरुधरा थिएटर ग्रुप की ओर से नाटक डेजर्ट ब्लूम का मंचन होगा।
तीसरे दिन भोपाल की संस्था रंग लिटिल बैले ट्रूप की ओर से नाटक रामायण (कठपुतली विधा) की प्रस्तुति होगी। चौथे दिन भारतेंदु नाट्य अकादमी, लखनऊ की रंग मंडल इकाई की ओर से नाटक कर्ण गाथा का मंचन होगा। पांचवें दिन जबलपुर की संस्था रंगाभरण की ओर से स्वांग पर आधारित नाटक जस का तस का मंचन होगा। महोत्सव में विलुप्त हो रही लोक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
इस अवसर पर सुधा मोदी, माधवेंद्र पांडेय, ब्रजेंद्र नारायण, अनीता अग्रवाल डॉ. राकेश प्रताप सिंह, डॉ. विवेक शाही, राजवर्धन सिंह, डॉ. दीपेंद्र मोहन सिंह, डॉ. आमोद कुमार राय, डॉ. ओपी वर्मा, प्रशांत त्रिपाठी, अभिषेक मौर्य, आनंद वर्धन त्रिपाठी, आलोक श्रीवास्तव, अजीत प्रताप सिंह आदि कलाप्रेमी मौजूद रहे।