डीआईजी व एसपी सिटी ने किया पैदल मार्च, यातायात व्यवस्था का लिया जायजा

डीआईजी व एसपी सिटी ने किया पैदल मार्च, यातायात व्यवस्था का लिया जायजा
गोरखपुर। यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए शुक्रवार को डीआईजी,एसपी सिटी एवं सीओ केंट ने संयुक्त रूप से देवरिया बाईपास से कूड़ाघाट तक पैदल मार्च किया। इस दौरान अधिकारियों ने सड़क पर वाहनों के आवागमन, ट्रैफिक सिग्नल की स्थिति और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली का बारीकी से निरीक्षण किया।
पैदल मार्च के दौरान डीआईजी ने कहा कि शहर में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए पुलिस प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है। उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिया कि चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी सतर्क रहें और जाम की स्थिति न बनने दें। एसपी सिटी ने आम नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और नो-एंट्री, हेलमेट तथा सीट बेल्ट के नियमों को गंभीरता से लें।
इस दौरान आम राहगीरों और वाहन चालकों ने भी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की और यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए अपने सुझाव दिए। अधिकारियों ने जनता को आश्वस्त किया कि शहर में सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।