गोरखपुर जिले का अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल यूपी के लिए बना मॉडल, देखने आए प्रदेश के सभी नगर निगम के प्रतिनिधि

गोरखपुर जिले का अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल यूपी के लिए बना मॉडल, देखने आए प्रदेश के सभी नगर निगम के प्रतिनिधि
उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर 11-12 सितंबर को नगर निगम गोरखपुर में आयोजित अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सम्मेलन के पहले दिन नौ नगर निगमों और पालिका परिषदों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की उपस्थिति में हुआ।
नगर निगम में बना अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल (यूएफएमसी) प्रदेश के लिए मॉडल बन रहा है। अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सम्मेलन के पहले दिन बृहस्पतिवार को तकनीकी सत्र और स्थलीय निरीक्षण के बाद सहभागी नगर निगमों और पालिका परिषदों के अधिकारियों ने यूएफएमसी की सराहना की।
उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर 11-12 सितंबर को नगर निगम गोरखपुर में आयोजित अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सम्मेलन के पहले दिन नौ नगर निगमों और पालिका परिषदों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की उपस्थिति में हुआ।
सम्मेलन में शामिल लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, आगरा, मथुरा-वृंदावन, कानपुर नगर सहित नौ निकायों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने शहरों में भी गोरखपुर जैसे मॉडल को लागू करने की जरूरत बताई। टीम ने यूएफएमसी का निरीक्षण किया। ई बसों के जरिए स्थलीय भ्रमण पर अधिकारी गोरखनाथ मंदिर, निर्माण एवं विध्वंस सामग्री प्लांट, गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन चरगांवा, इलाहीबाग पंपिंग स्टेशन, तकियाघाट, सुथनी स्थित वेस्ट मैनेजमेंट फेसिलिटी, चटोरी गली, गोड़धोइया नाला और जोन-03 के कार्यालय पहुंचे।
ये अधिकारी हुए शामिलसम्मेलन में लखनऊ से अरविंद कुमार राव, विनोद कुमार पाठक, वाराणसी से संगम लाल, कपीश बुद्धौसिया, अयोध्या से भारत कुमार, गोंडा से रितेश कुशवाहा, सुरभि पांडेय, बांदा से जगदीश प्रसाद, मथुरा-वृंदावन से अजय कुमार, आगरा से अमरेंद्र कुमार राजपूत, अनिल कुमार, बरेली से वीर प्रताप सिंह पटेल और जल निगम गोरखपुर से यश कुमार, प्रमोद कुमार राम त्रिपाठी, वीनस कुमार शामिल हुए।