Breaking Newsभारत
प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयी फुटबाल प्रतियोगिता में निर्णायक का चयन

प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयी फुटबाल प्रतियोगिता में निर्णायक का चयन
गोरखपुर।
69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयी फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 से 17 सितंबर 2025 तक वाराणसी मंडल वाराणसी के अंतर्गत जनपद गाजीपुर में होना है।
इसके लिए गोरखपुर बेसिक शिक्षा परिषद से सहायक अध्यापक पूनम यादव कंपोजिट विद्यालय -धर्मपुर ब्लॉक – चरगावा और सिम्मी सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय घइसरा ब्लॉक – खजनी से इनका चयन चयनकर्ता/निर्णायक के रूप में किया गया है।
बेसिक शिक्षा के इन अध्यापकों के चयन पर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश धर दूबे,जिला मंत्री श्रीधर मिश्रा,मांडलिक मंत्री ज्ञानेंद्र ओझा,जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, संतोष तिवारी,अजय सिंह,राकेश दूबे, राजेश सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।