गाजीपुर : कामरेड शिवकरन निर्दोष, माफियाओं के इशारे पर पुलिस की कार्रवाई; मुख्यमंत्री को भेजा गया पत्रक

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
कामरेड शिवकरन निर्दोष, माफियाओं के इशारे पर पुलिस की कार्रवाई; मुख्यमंत्री को भेजा गया पत्रक
गाज़ीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के पलिवार गांव में पिछले तीन वर्षों से वर्तमान और पूर्व ग्राम प्रधानों के बीच चल रही आपसी रंजिश थमने का नाम नहीं ले रही है। किंतु सीपीएम कार्यकर्ता कामरेड शिवकरन इन विवादों से पूरी तरह दूर होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई का शिकार हो गए। आरोप है कि बहरियाबाद पुलिस ने ग्राम प्रधान के इशारे पर डेढ़ महीने बाद एक पुराने मामले में शिवकरन को जेल भेज दिया।
सीपीएम मंडल सचिव सदस्य विजय बहादुर सिंह ने कहा कि बहरियाबाद पुलिस लगातार ग्राम प्रधान के इशारे पर दलितों और गरीबों पर उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान ने बाहरी लोगों को बुलाकर दलित बस्ती में मारपीट कराई और आगजनी भी की। उच्च अधिकारियों को बार-बार आवेदन देने के बावजूद पुलिस की नर्म रवैया के कारण ऐसे असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और गरीबों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं।
विजय बहादुर सिंह ने मांग की कि निर्दोष कामरेड शिवकरन पर लगाए गए सभी मुकदमे तत्काल वापस लिए जाएं तथा असली अपराधियों और दलालों की जांच कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को भी पत्रक भेजा गया है।
इस मौके पर कामरेड वीरेंद्र कुमार गौतम, रामअवध मास्टर, सुरेंद्र, बनारसी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।