गाजीपुर : नोनहरा लाठीचार्ज प्रकरण: मृतक सियाराम उपाध्याय की मौत पर मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/09/025को
नोनहरा लाठीचार्ज प्रकरण: मृतक सियाराम उपाध्याय की मौत पर मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
सीआरओ को जांच अधिकारी नामित, एक माह में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र के ग्राम गठिया निवासी सियाराम उपाध्याय उर्फ जोखू (पुत्र – गिरजा उपाध्याय) की मौत के मामले में अब मजिस्ट्रेटी जांच होगी। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने बताया कि मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि 9 सितंबर को नोनहरा थाने में धरने के दौरान हुई पुलिस कार्रवाई के चलते उनकी मृत्यु हुई है।
मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शुक्रवार (12 सितंबर) को आदेश जारी कर मुख्य राजस्व अधिकारी को जांच मजिस्ट्रेट नामित किया है। आदेशानुसार जांच अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्रकरण की मजिस्ट्रेटी जांच कर एक माह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इस कार्रवाई के बाद प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि मामले की जांच निष्पक्ष और स्वतंत्र ढंग से की जाएगी ताकि सच सामने आ सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।