Breaking Newsभारत
लखनऊ डाक लोक अदालत 30 सितंबर को

लखनऊ डाक लोक अदालत 30 सितंबर को
लखनऊ। ग्राहकों की सुविधा के लिए 30 सितंबर को डाक अदालत का आयोजन हजरतगंज स्थित पोस्टमास्टर जनरल (पीएमजी) कार्यालय में दोपहर 2:30 बजे से किया गया है। यहां डाक विभाग की योजनाओं व सेवाओं से जुड़ी शिकायतें निस्तारित की जाएंगी।पीएमजी कार्यालय के सहायक निदेशक ने बताया कि यहां लखनऊ के अतिरिक्त रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, अयोध्या व अंबेडकरनगर के डाक उपभोक्ताओं की शिकायतों की भी सुनवाई होगी। जिन्हें याचिका व प्रतिवेदन देना है, वह 26 सितंबर तक कार्यालय में पत्र से या ईमेल pmglucknow@gmail.com पर शिकायत भेज सकते हैं।
जिन्हें प्रवर डाक अधीक्षक-डाक अधीक्षक स्तर की डाक अदालतों में संतोषजनक समाधान नहीं मिला, वे अपनी शिकायत में उसका संदर्भ अवश्य दें।