Breaking Newsभारत

लखनऊ तीन हजार सरकारी वाहनों ने किया यातायात नियमों का उल्लंघन

लखनऊ तीन हजार सरकारी वाहनों ने किया यातायात नियमों का उल्लंघन

लखनऊ। परिवहन आयुक्त ने बृहस्पतिवार को ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ में निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि लखनऊ सहित प्रदेशभर में तीन हजार सरकारी वाहन ऐसे हैं, जिन्होंने यातायात नियम तोड़ रहे है और इनके चालान हुए हैं।इनके चालकों की जानकारी जिलाधिकारियों से मांगी जा रही है, ताकि कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही प्रदेश में 6.24 लाख व्यावसायिक वाहन बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र के चल रहे हैं। इन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि अब चालान किए जाने के कुछ ही घंटों में मोबाइल पर पहुंच जाएगा। कहा कि लखनऊ समेत 20 जिले सड़क सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील हैं, जहां दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत तक कमी लाने का लक्ष्य है। हर तहसील में दस सड़क सुरक्षा सारथी तैनात करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

गोमतीनगर में नया एआरटीओ बनेगाबीएन सिंह ने बताया कि लखनऊ में गोमतीनगर में नया एआरटीओ ऑफिस बनाया जाएगा। देवा रोड स्थित एआरटीओ को ऐसी जगह स्थानांतरित किया जाएगा, जहां वाहन टेस्टिंग के लिए ट्रैक हो। आयुक्त ने कहा कि बगैर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के वाहन और अधूरे दस्तावेजों के साथ वाहन डिलीवरी करने वाले डीलरों पर भी कार्रवाई होगी। वाहन व सारथी पोर्टल का एकीकरण कर सिस्टम को और पारदर्शी बनाने की तैयारी की जा रही है। सरकारी विभागों में प्राइवेट नंबरप्लेट से चल रहे वाहनों की जांच कराई जाएगी।

आरटीओ परिसर में सन्नाटा छायापरिवहन आयुक्त के निरीक्षण से पहले आरटीओ परिसर में चुप्पी छा थी। जिन काउंटरों पर आमतौर पर भीड़ रहती थी, वे सुनसान दिखे। साइबर कैफे की दुकानें बंद थीं और दलाल गायब थे। परिवहन आयुक्त के निरीक्षण के बाद जैसे ही अधिकारी गए, अचानक से भीड़ बढ़ने लगी और दुकानें खुल गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button