गाजीपुर : चलती ट्रेनों पर पत्थरबाज़ी रोकने को लेकर दुल्लहपुर में चला जागरूकता अभियान

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
चलती ट्रेनों पर पत्थरबाज़ी रोकने को लेकर दुल्लहपुर में चला जागरूकता अभियान
दुल्लहपुर (गाज़ीपुर)। दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे सुरक्षा बल ने गुरुवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाकर आमजन से संवाद स्थापित किया। इस दौरान मऊ आरपीएफ प्रभारी ए.के. सिंह ने दुकानदारों और राहगीरों को संबोधित करते हुए चलती ट्रेनों पर पत्थरबाजी से होने वाले खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रभारी सिंह ने कहा कि कई बार कुछ बच्चे शरारतवश चलती ट्रेनों पर पत्थर फेंकते हैं, जिससे यात्रियों को गंभीर चोटें आ सकती हैं। यदि पत्थर ट्रेन के लोको पायलट को लग जाए तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि इस तरह की हरकतों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी और अगर नाबालिग बच्चे ऐसा करते पाए गए तो उनके अभिभावकों को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
उन्होंने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से अपील की कि वे खुद ऐसी गतिविधियों से दूर रहें और अपने आसपास के बच्चों व युवाओं को भी रोकें। सिंह ने कहा, “ट्रेनों में सफर करने वाले भी हमारे ही गांव और क्षेत्र के लोग होते हैं, इसलिए हमें उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा।” उन्होंने यह भी बताया कि पत्थरबाज़ी से न केवल यात्री घायल हो सकते हैं बल्कि ट्रेन की बिजली की तारें भी टूट सकती हैं, जिससे बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक ए.के. सिंह के साथ इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह यादव, प्रदीप कुमार सिंह, रामप्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे और अभियान का समर्थन किया।