Breaking Newsभारत

छत्तीसगढ़ : कानून व्यवस्था को मजबूत और सुदृण बनाए रखने संवेदनशील होकर करें कार्य-डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर।

कानून व्यवस्था को मजबूत और सुदृण बनाए रखने संवेदनशील होकर करें कार्य-डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर।

प्रत्येक ग्राम पंचायतों में थाना-चौकी प्रभारियों का नाम, मोबाईल नंबर की जानकारी लेख कराने के निर्देश।

अपराधी व नशा तस्करों के बारे में सूचना मोबाईल नंबर 9479193999 एवं अवैध प्रवासियों की सूचना टोल फ्री नंबर 1800-233-1905 पर देने हेतु नागरिकों को जागरूक करने दिए निर्देश।

शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़

सूरजपुर। कानून व्यवस्था को मजबूत और सुदृण बनाए रखने की दिशा में जिम्मेदारीपूर्वक संवेदनशील होकर कार्य कराने, अपराधों की रोकथाम और लॉ-इन-ऑडर बनाए रखते हुए बेहतर कार्य कर समाज में सकारात्मक संदेश देने तथा पेडिंग मामलों के निराकरण में तेजी लाने, बेहतर पुलिसिंग करने संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देने डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने मंगलवार, 09 सितम्बर 2025 को पुलिस अधिकारियों की बैठक ली जिसमें थाना क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में थाना-चौकी प्रभारी एवं बीट प्रभारियों के नाम, मोबाइल नंबर की जानकारी दृश्य भाग पर लेख कराने, पुलिस मुख्यालय की मंशानुरूप बेसिक पुलिसिंग करने तथा विभिन्न पहलुओं पर जिला पुलिस की कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना-चौकी प्रभारियों का कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत और सुदृण बनाए रखेे, किसी विषय वस्तु को लेकर कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए सभी को जिम्मेदारीपूर्वक संवेदनशील होकर क्षेत्र में कार्य करें, हर एक छोटी-छोटी अच्छी कार्यवाही से पुलिस की छवि अच्छी बनती है, अपराधों की रोकथाम और लॉ-इन-ऑडर बनाए रखते हुए बेहतर कार्य कर समाज में सकारात्मक संदेश देने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस के पास महिला विरूद्ध अपराध की कोई शिकायत आती है तो उस पर तुरंत कार्यवाही की जाए, ऐसे स्थानों को चिन्हित करें जहां अपराध होने की ज्यादा आशंका रहती है, ऐसे स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाए। क्षेत्र में हर समय पुलिस की मौजूदगी क्षेत्र में बनी रहे, किसी प्रकार की घटना/दुर्घटना पर बारीकी से नजर रखे और त्वरित कार्यवाही की जाए, क्षेत्र में सतत् सम्पर्क स्थापित करते हुए सूचना संकलन को और मजबूत की जाए और प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय बनाकर इस दिशा में बेहतर कार्य करें।
लंबित मामलों की जानकारी लेकर निराकरण के निर्देश दिए और निराकरण में बढ़ोत्तरी को लेकर जोर दिया। लंबित जप्ती माल व लावारिश वाहनों के निराकरण की समीक्षा कर प्रभारियों को इस दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। महिला संबंधी अपराध में 60 दिवस के भीतर प्रकरण का निराकरण नहीं करने पर संबंधित विवेचक को सजा दिलाने, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अधिक से अधिक बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही करने, अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने वाले कड़ी कार्यवाही एवं नारकोटिक्स प्रकरण में इण्ड-टू-इण्ड कार्यवाही करने, निगरानी, गुण्डा बदमाश की लगातार चेकिंग करने एवं जनता से जुड़ी शिकायतें की समीक्षा कर समयावधि में जांच कर उचित वैधानिक निराकरण करने एवं आम जनता से पुलिस का मधुर व्यवहार स्थापित कर बेहतर पुलिसिंग कर जनता के बीच पुलिस की छवि बेहतर बनाने निर्देश दिए गए। उन्होंने थाना प्रभारियों को कहा कि प्रत्येक पुलिस के आयोजनों के दौरान अपराधी व नशा तस्करों बारे सूचना मोबाइल नंबर 9479193999 एवं अवैध प्रवासियों की सूचना टोल फ्री नंबर 1800-233-1905 पर देने हेतु नागरिकों को जागरूक करें।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने अपराधों को अनावश्यक लंबित रखने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपराध दर्ज होने के 60 एवं 90 दिवस पूर्व निराकरण को प्राथमिकता देने एवं ई-साक्ष्य, ऑनलाइन पेशी इत्यादि नवीन कानून के तहत डिजिटलीकरण से जुड़े आधुनिक पोर्टल्स साइबर पोर्टल, एनसीआरबी पोर्टल, समन्वय पोर्टल, आई.यो. मितान पोर्टल, ई-साक्ष्य पोर्टल, सीसीटीएनएस पोर्टल आदि एप्लीकेशन के निरंतर उपयोग पर बल दिया। बेसिक पुलिसिंग के तहत विवेचकों के साप्ताहिक डायरी के सुपरविजन, बीट प्रणाली में प्रत्येक पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी अनूप एक्का, रितेश चौधरी, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर सहित जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button