गाजीपुर : गाजीपुर में ₹1.86 करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला उजागर, कॉलेज प्रबंधक-प्राचार्य पर केस दर्ज

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
गाजीपुर में ₹1.86 करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला उजागर, कॉलेज प्रबंधक-प्राचार्य पर केस दर्ज
जखनियां ,गाज़ीपुर। जिले में छात्रवृत्ति से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है। जखनिया विकासखंड अंतर्गत कुडीला स्थित माता कुसुम देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्रबंधक और प्राचार्य पर एक करोड़ 86 लाख 37 हजार रुपये की छात्रवृत्ति घोटाले का आरोप लगा है। समाज कल्याण विभाग की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
समाज कल्याण विभाग की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
समाज कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गाजीपुर, गिरजा शंकर सरोज ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि वर्ष 2017-18 से 2023-24 तक कॉलेज की प्रबंधक और प्राचार्य ने फर्जीवाड़ा करते हुए लगभग दो करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति निकाल ली। यह घोटाला दस्तावेजों और रिकॉर्ड की जांच में सामने आया।
कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर कॉलेज प्रबंधक और प्राचार्य के खिलाफ धारा 316(5), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस में केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्रबंधक का सफाई बयान
इस मामले पर जब कॉलेज के प्रबंधक विपिन सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा—
“यह जांच का विषय है, इसमें कुछ लोग साजिश रच रहे हैं। जल्द ही सच्चाई सामने आएगी और न्याय मिलेगा। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि असलियत क्या है।”
एक आरोपी पहले से जेल में
फिलहाल इस प्रकरण में दिनेश यादव जेल में बंद है, जबकि प्रबंधक और प्राचार्य पर केस दर्ज होने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं में घोटाले की यह घटना न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, बल्कि उन गरीब और पिछड़े वर्ग के छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का प्रतीक भी बन गई है, जिनके लिए यह योजना चलाई जाती है।