गाजीपुर : खाद्यान्न माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध करें कड़ी कार्रवाई – DM

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
खाद्यान्न माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध करें कड़ी कार्रवाई – DM
गाजीपुर। जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। समिति के संयोजक जिला पूर्ति अधिकारी, द्वारा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी एवं बैठक में उपस्थित सदस्यों के समक्ष वर्तमान में प्रचलित योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। जिला पूर्ति अधिकारी, के लॉगिन पर उपलब्ध संभावित अपात्रों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके स्तर दिनांक 02.09.2025 को संभावित अपात्रों के जॉच हेतु आदेश जारी कर दिया गया है। समस्त उपजिलाधिकारी संभावित अपात्रों के जाँच सम्बन्धी बिन्दु को तहसील स्तर पर आयोजित होने वाली साप्ताहिक बैठक में शामिल कर लें एवं जॉच हेतु निर्धारित समयावधि 30 सितम्बर, 2025 तक सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों से जांच कार्यवाही पूर्ण करायें तथा अपात्रों को सूची से बाहर करायें। वित्तीय वर्ष 2025-26 के सापेक्ष निर्मित होने वाले अन्नपूर्णा भवनों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस बिन्दु को भी साप्ताहिक समीक्षा बैठक में शामिल कर लें एवं समस्त पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि उपजिलाधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर मॉडल उचित दर दुकानों के निर्माण सम्बन्धी समस्त कार्यवाही पूर्ण करायें। जिलाधिकारी द्वारा रिक्त उचित दर दुकानों के सापेक्ष अविलम्ब नई उचित दर दुकानों के चयन के निर्देश सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को दिये गये। यह भी निर्देशित किया गया कि मृतक आश्रित कोटे के अन्तर्गत नियुक्त होने वाली 05 उचित दर दुकानों पर इसी माह में अन्तिम निर्णय ले लिया जाय। प्रवर्तन के विषय पर यह निर्देशित किया गया कि खाद्यान्न माफियाओं को चिन्हित करते हुए, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय। जिला पूर्ति अधिकारी, गाजीपुर द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक लगभग 86.59 प्रतिशत कार्डधारकों / सदस्यों का ई-केवाईसी जनपद में पूर्ण हो चुका है। शेष परिवारों / सदस्यों द्वारा ई-केवाईसी में रूचि नहीं ली जा रही है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी / पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित करें कि वे लोग उचित दर दुकानों पर जाकर उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से अवशेष राशन कार्यों / सदस्यों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्ण करायें। यह भी निर्देशित किया गया कि माह मई, 2025 से अगस्त, 2025 के मध्य जारी नये कार्यों/यूनिटों का प्राथमिकता के आधार पर ई-केवाईसी कराई जाय। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उचित दर विक्रेताओं को नियमानुसार निर्धारित मात्रा पर कार्डधारकों में खाद्यान्न वितरण करने तथा उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से राशन कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा में निःशुल्क वितरित किये जा रहे खाद्यान्न व अन्त्योदय कार्डधारक को निर्धारित मात्रा व मूल्य पर चीनी के वितरण पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश समस्त उपजिलाधिकारियों एवं आपूर्ति स्टाफ को दिये गये। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, एवं समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।