Breaking Newsभारतराजनीति

यूपी दरोगा भर्ती: अब तक सात लाख युवाओं ने किए आवेदन, 11 सितंबर तक अप्लाई करने का है मौका

यूपी दरोगा भर्ती: अब तक सात लाख युवाओं ने किए आवेदन, 11 सितंबर तक अप्लाई करने का है मौका

यूपी में दरोगा और उसके समकक्ष पदों में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। 11 सितंबर तक इसके लिए आवेदन किए जा सकते हैं।

प्रदेश पुलिस में 4543 दरोगा (उपनिरीक्षक) और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने में केवल दो दिन शेष रह गए हैं। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आगामी 11 सितंबर तक आवेदन मांगे हैं। अब तक करीब सात लाख अभ्यर्थी इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन कर चुके हैं, जिनकी संख्या अगले दो दिन में तेजी से बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि भर्ती बोर्ड ने बीती 12 अगस्त को दरोगा और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इनमें उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 4242, पीएसी के प्लाटून कमांडर के 135, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमांडर के 60 और बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर में पीएसी की महिला वाहिनियों के लिए महिला प्लाटून कमांडर के 106 पद शामिल हैं।

बोर्ड द्वारा 11 सितंबर तक आवेदन लेने के बाद परीक्षण किया जाएगा, जिसके बाद लिखित परीक्षा की तैयारियों को अमली जामा पहनाने की कवायद शुरू होगी। माना जा रहा है कि दिसंबर माह में परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। दरअसल अक्तूबर में बोर्ड द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 और उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) व सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 921 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button