गाजीपुर : सम्पूर्ण समाधान दिवस में 424 शिकायतें, 38 का मौके पर निस्तारण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 424 शिकायतें, 38 का मौके पर निस्तारण
गाजीपुर। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से सोमवार को तहसील कासिमाबाद के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने की, जबकि पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा भी मौजूद रहे।
कासिमाबाद तहसील में कुल 85 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 08 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिले की सातों तहसीलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 424 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें 38 शिकायतों का समाधान तत्काल कर दिया गया।
तहसीलवार विवरण के अनुसार सदर तहसील में 53 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 06 का निस्तारण मौके पर हुआ।
सेवराई तहसील में 43 में से 05 शिकायतें निस्तारित हुईं।
जखनियां तहसील में 58 शिकायतें आयीं, जिनमें से केवल 01 का समाधान मौके पर किया गया।
मुहम्मदाबाद तहसील में 38 में से 05 शिकायतें निस्तारित हुईं।
सैदपुर तहसील में 40 में से 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
जमानियां तहसील में 107 में से 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर हुआ।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीनी एवं आपसी विवादों के समाधान के लिए पुलिस और राजस्व विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। साथ ही तहसील के लेखपालों को हिदायत दी गई कि छोटी-छोटी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए और किसी भी फरियादी को परेशान न किया जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने तहसील परिसर स्थित निर्माणाधीन आवासीय भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद, परियोजना निदेशक, तहसीलदार कासिमाबाद, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।