77वें गणतंत्र दिवस पर जखनिया स्टेशन परिसर में राष्ट्रभक्ति का भव्य आयोजन, राम उग्रह पाण्डेय जी की प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।26/01/026को
77वें गणतंत्र दिवस पर जखनिया स्टेशन परिसर में राष्ट्रभक्ति का भव्य आयोजन, राम उग्रह पाण्डेय जी की प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण

जखनिया/गाजीपुर।देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जखनिया स्टेशन प्रांगण में राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर स्टेशन परिसर में स्थित महावीर चक्र विजेता राम उग्रह पाण्डेय जी की प्रतिमा की भारतीय जनता पार्टी मंडल उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह के नेतृत्व में विधिवत साफ-सफाई की गई तथा माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम् और शहीदों अमर रहें के गगनभेदी नारों के साथ देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीद जवानों को नमन किया। पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाने वाला दिन है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बलिदान के कारण ही आज हम आज़ाद भारत में सम्मान के साथ जीवन जी पा रहे हैं। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना हम सभी का कर्तव्य है।कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक व्यापारी बंधु, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही। इस मौके पर प्रमुख रूप से आलोक पाण्डेय, पवन यादव, मोनू पांडे, सुनील सिंह, टिंकू, समाजसेवी विनय सिंह, शंभू नाथ त्रिपाठी सहित अन्य व्यापारी बंधु एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में राष्ट्र सेवा, सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लिया।स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।



