Breaking Newsभारतराजनीति

4 अक्तूबर को बरेली जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, पुलिस की लाठीचार्ज में घायलों के परिजनों से मिलेंगे नेता

4 अक्तूबर को बरेली जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, पुलिस की लाठीचार्ज में घायलों के परिजनों से मिलेंगे नेता

4 अक्तूबर को सपा का प्रतिनिधिमंडल बरेली जाएगा। वहां पर नेता पुलिस की लाठीचार्ज में घायलों के परिजनों से मिलेंगे। उनसे घटना के दिन की पूरी जानकारी लेंगे।

विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 4 अक्तूबर, शनिवार को बरेली जाएगा। वहां पर सपा नेता पुलिस के लाठीचार्ज में घायल लोगों के परिवारीजनों से मिलेंगे। उनसे बात करके घटना की जानकारी लेंगे। इसके बाद प्रदेश कार्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। सपा की तरफ से जारी कार्यक्रम में कहा गया कि 26 सितंबर को बरेली में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे थे। रास्ते में पुलिस और पीएसी ने उन पर लाठीचार्ज किया। इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

डीआईजी और कमिश्नर से मिलेंगे सदस्य

इसके अलावा 81 लोगों को जेल भेज दिया गया। चार बरात घर सीज कर दिए। कई मकानों और दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया। पुलिस ने तीन लोगों का हाफ एनकाउंटर भी किया। प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं के निदान के लिए बरेली डीआईजी और कमिश्नर से मिलकर बात करेगा। इसकी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
ये लोग रहेंगे शामिल

इस प्रतिनिधिमंडल में विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, सांसद हरेंद्र मलिक, सांसद इकरा हसन, सांसद जियाउर्रहमान बर्क, सांसद मोहिबुल्लाह, सांसद नीरज मौर्य, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, विधायक व प्रदेश महासचिव अताउर्रहमान, विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी, पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, प्रदेश सचिव शुभलेश यादव शामिल रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button