30 जुलाई 2025 को 11 AM से 3 PM तक शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में एडवांस पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी का कैंप

30 जुलाई 2025 को 11 AM से 3 PM तक शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में एडवांस पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी का कैंप
जिसमें दिल्ली फोर्टिस एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर तथा पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी के विभाग अध्यक्ष डॉ नीरज अवस्थी आयेंगे .
इकोकार्डियोग्राफी के साथ हृदय से संबंधित अन्य जांचे होगी जो 50% डिस्काउंट पर होगी. जिन बच्चे में हृदय के ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ेगी उसे निशुल्क कराया जाएगा.
बच्चों में हृदय की बीमारी का ऑपरेशन काफी महंगा पड़ता है अतः इसकी मदद के लिए मुख्यमंत्री निधि ,संसध निधि ,के साथ अन्य सामाजिक संगठन के सहयोग से किया जाता है . पुज्य योगी आदित्य नाथ जी महाराज माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के जनता दरबार में अभी तक जो भी गया है उसे कुछ न कुछ सहायता मिला है , पैसे के अभाव मे अभी तक किसी का इलाज नहीं रुका है .
अगर आपके आस पास कोई भी , बच्चा दिल की बीमारी से पीड़ित हो तो उसे शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में जरूर भेजे।
धन्यवाद
डॉ॰ शिवशंकर शाही
निदेशक
शाही ग्लोबल हॉस्पिटल तारामंडल गोरखपुर .
फोन 8795032888, 9935067894