जनपद रायबरेली
श्रीराम दुलारे तिवारी इ०का०मे सपन्न हुआ खसरा एवं रुबैला का टीकाकरण
ब्रेकिन न्यूज
सताँव ब्लाक के श्री राम दुलारे तिवारी इण्टर कालेज में सरकार द्वारा जो टीका करण का राष्टव्यापी आभियान चल रहाँ है इस के अत्तर्गत खसरा और रूबैला का टीका करण विधालय में सपन्न हुआ इस टीका करण में बच्चो ने टीका लगवा कर सरकार के द्वारा चलाये जा रहे इस आभियान कों सफल बनाने में पूरा साथ दिया
ANM ने बताया कि
खसरा और रुबैला का टीका
9माह से15 वर्ष तक क़ी उम्र के सभी बच्चो को लगवाना जाना चाहिए यह भी बताया कि स्कूलो ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,ऑंगन वाड़ी केन्द्रो,और सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रो पर लगाया जाएगा तथा इस खसरा -रुबैला का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है
टीका करण में श्री मती रेखा गौतम(PHC)जतुआ टप्पा,ऑगन वाडी -गीतादेवी ,आशा बहू-गुडिया
तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य -अनूप श्रीवास्तव, श्रीश तिवारी ,राजेन्द्र कुमार,चन्द्रवली,राम क्रिशोर,महेन्द गुप्ता,मधुप श्री वास्तव,अश्वनी ,लक्ष्मी,मृदुलता,नरेन्द्र सिंह, गोपी अवस्थी(बाब जी),K .k यादव मोनू तिवारी आदि मौजूद थे
संवाददाता
राजेन्द्र कुमार
India now 24