
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।08/12/025को
20 दिसम्बर तक कराएं छात्रवृत्ति का बायोमेट्रिक सत्यापन, अन्यथा आवेदन हो सकता है निरस्त।

जखनियां/गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय भुड़कुडा़ में छात्रवृत्ति आवेदन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। छात्रवृत्ति नोडल कार्यालय के अनुसार जिन विद्यार्थियों ने अपना छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर लिया है, उन्हें 20 दिसम्बर 2025 तक अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक सत्यापन कराना होगा।सूचना में बताया गया है कि विद्यार्थी प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 03 बजे के मध्य उपस्थित होकर अपना बायोमेट्रिक अवश्य पूर्ण कर लें। निर्धारित तिथि के बाद बायोमेट्रिक न कराने की स्थिति में छात्रवृत्ति आवेदन स्वतः निरस्त हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं छात्र की होगी।इस संबंध में छात्रवृत्ति सहायक नोडल अधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह तथा छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी प्रो. संजय कुमार ने छात्रों से समय पर बायोमेट्रिक पूर्ण कराने की अपील की है, ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी अथवा प्रशासनिक समस्या से बचा जा सके।अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि तिथि में किसी प्रकार का विस्तार नहीं किया जाएगा, इसलिए छात्र निर्धारित समय में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।



