
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।31/01/026को

गाजीपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शनिवार को सदर विधानसभा क्षेत्र (375) के विभिन्न मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय जमलापुर स्थित बूथ संख्या 282 से 287 तक का जायजा लिया और बीएलओ को चुनाव आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने वहां मौजूद नागरिकों से संवाद कर निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज होने की स्थिति जानी। जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 6 जनवरी 2026 को किया जा चुका है।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी पात्र नागरिक का नाम सूची में छूट गया है, तो वह 06 फरवरी 2026 तक फॉर्म-6 भरकर आवेदन कर सकता है।
* फॉर्म-6: नया नाम जुड़वाने के लिए।
* फॉर्म-7: नाम कटवाने (अपमार्जन) के लिए।
* फॉर्म-8: संशोधन या पता बदलवाने के लिए।
नागरिक वोटर पोर्टल (voter.eci.gov.in) या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।डीएम ने बताया कि जिन मतदाताओं का मोबाइल नंबर लिंक है, वे ऐप के जरिए पूरे परिवार का नाम ड्राफ्ट लिस्ट में देख सकते हैं। खराब फोटो या ‘नो मैपिंग’ श्रेणी वाले मतदाता बीएलओ से संपर्क कर सुधार करवा लें। अब नई सुविधा के तहत नागरिक बीएलओ को ‘कॉल रिक्वेस्ट’ भी भेज सकते हैं।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर रवीश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



