
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।01/01/026को
नववर्ष पर गाजीपुर पुलिस का बड़ा तोहफा, 957 गुमशुदा मोबाइल बरामद

₹1.62 करोड़ कीमत के मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे, सर्विलांस सेल की बड़ी कामयाबी
गाजीपुर | नववर्ष के अवसर पर गाजीपुर पुलिस ने आमजन को बड़ा तोहफा देते हुए गुमशुदा मोबाइल फोन बरामदगी के अभियान में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में कार्यरत सर्विलांस सेल ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 957 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 62 लाख रुपये बताई जा रही है।गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सर्विलांस सेल को प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर तकनीकी विश्लेषण कर यह बड़ी कार्रवाई की गई। बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन बुधवार को पुलिस लाइन परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए गए।अपना खोया हुआ मोबाइल फोन वापस पाकर आवेदकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। लोगों ने नववर्ष पर मिली इस सौगात के लिए पुलिस अधीक्षक गाजीपुर एवं सर्विलांस टीम का आभार जताते हुए गाजीपुर पुलिस की कार्यप्रणाली की भूरि-भूरि प्रशंसा की।बताया गया कि बरामद किए गए मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के हैं, जो जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम हुए थे। इस पूरी कार्रवाई में सर्विलांस सेल की तकनीकी दक्षता और सतर्कता की अहम भूमिका रही। बरामदगी करने वाली टीम में उप निरीक्षक सुमित बालियान, प्रभारी सर्विलांस सेल, मय टीम, जनपद गाजीपुर।



