गाजीपुर : विद्युत विभाग ने स्थापित किया दुर्गा पूजा कंट्रोल रुम, इस मोबाइल नम्बर पर करें शिकायत

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।21/09/025को
विद्युत विभाग ने स्थापित किया दुर्गा पूजा कंट्रोल रुम, इस मोबाइल नम्बर पर करें शिकायत
गाजीपुर। आगामी दुर्गा पूजा और मूर्ति विसर्जन को देखते हुए बिजली विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। अधीक्षण अभियंता विद्युत ने अपने मातहतों को साफ निर्देश दिया है कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश दिया कि शहर व ग्रामीण इलाकों में जहां-जहां जर्जर तार और खंभे हैं, उन्हें तुरंत दुरुस्त कर लिया जाए। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि पूजा पंडालों और विसर्जन मार्गों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। कहीं भी ढीले पोल या लटकते तार पाए जाएं तो तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाए, ताकि श्रद्धालुओं और आमजन को कोई खतरा न हो। उन्होंने मातहतों को यह भी निर्देश दिया कि बिजली आपूर्ति को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रहे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान 24 घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय हो गया है जो उपभोक्ताओं की शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाएगा। साथ ही, हेल्पलाइन नंबर 9453047253 पर किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में लोग सीधे विभाग से संपर्क कर सकते है। अधीक्षण अभियंता ने स्पष्ट कहा कि पर्व-त्योहारों पर बिजली व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आई तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



