14 साल के लड़के को भगा ले गई ब्यूटी पॉर्लर वाली, गोरखपुर में मां ने पुलिस से लगाई गुहार

14 साल के लड़के को भगा ले गई ब्यूटी पॉर्लर वाली, गोरखपुर में मां ने पुलिस से लगाई गुहार
गोरखपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक 19 वर्षीय युवती ने 14 साल के किशोर को अपने प्रेम में फंसा लिया। दोनों घर से लापता हो गए हैं। लड़के की मां ने युवती के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक विचित्र घटना सामने आई है। यहां 19 वर्षीय एक युवती 14 वर्षीय नाबालिक को अपने प्रेम जाल में फंसा कर भगा ले गई। लड़के की मां ने पुलिस में तहरीर देकर युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
गोरखनाथ थाना क्षेत्र की रहने वाले एक महिला ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि गोलघर में एक ब्यूटी पार्लर चलाने वाली 19 वर्षीय युवती उसके 14 वर्षीय 9th में पढ़ने वाले बेटे को प्रेमजाल में फंसाकर अपने साथ भागा ले गई है। मुझे डर है कि उसके साथ कोई अनहोनी ना हो जाए, कृपया मेरे बेटे को वापस लाया जाए। वहीं लड़की के घर वालों ने भी बेटी की गुमशुदुगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक 8 अक्टूबर की शाम 4:30 बजे गोरखनाथ थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का रहने वाला 14 वर्षीय छात्र कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकला था। परिजनों का आरोप है कि देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। कोचिंग संचालक का कहना था कि वह कोचिंग आया ही नहीं। रिश्तेदारों सहित कई जगह तलाश करने के बाद शक के आधार पर ब्यूटी पार्लर संचालिका के घर पहुंचे तो पता चला कि वह भी घर से निकली हुई है और अभी तक लौटी नही। इस बात की शिकायत उसके परिजनों से की गई तो लड़की के घर वालों ने लड़के की मां को वहां से गाली गलौज कर भगा दिया और धमकाते हुए कहा कि अगर शिकायत की तो ठीक नहीं होगा। थक हारकर 12 अक्टूबर को लड़के की मां की तरफ से कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि लड़के का घर और कोचिंग सेंटर दोनों ही गोरखनाथ थाना क्षेत्र में है। इसलिए इस मामले को वही ट्रांसफर किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



