11 कर्मचारियों को ‘सेफ्टी स्टार ऑफ द मंथ‘ घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया

11 कर्मचारियों को ‘सेफ्टी स्टार ऑफ द मंथ‘ घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
गोरखपुर, 11 नवम्बर, 2025: महाप्रबन्धक सभाकक्ष में 11 नवम्बर, 2025 को महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे श्री उदय बोरवणकर ने संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 11 कर्मचारियों को ‘सेफ्टी स्टार ऑफ द मंथ‘ घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
माह जून के पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में नानपारा स्टेशन पर काटाँवाला के पद पर कार्यरत कर्मचारी श्री मोहित कुमार शुक्ला ने 29 जून, 2025 को कार्य के दौरान रायबोझा स्टेशन के पास टैªक के नीचे की मिट्टी और बैलास्ट वर्षा के पानी से बह जाने की सूचना तत्काल स्टेशन अधीक्षक/रायबोझा को दिया जिससे एक सम्भावित दुर्घटना को बचाया जा सका। पिपराईच स्टेशन पर ई.एस.एम-।। के पद
पर कार्यरत श्री मोहन लाल ने 19 जून,2025 को कार्य के दौरान रेल फ्रैक्चर देखकर सही समय पर सभी सम्बन्धित को सूचित किया, जिससे एक गम्भीर दुर्घटना होने से बचा जा सके। अमलोरी सरसर स्टेशन पर गेटमैन के पद पर कार्यरत श्री ओम प्रकाश कुमार ने 29 जून,2025 को कार्य के दौरान टैªक में वेल्ड क्रेक देखकर तत्काल टैªक को सुरक्षित करते हुये उच्च अधिकारियों को सूचित किया और
रेल संरक्षा पर प्रभाव नही पड़ा। तकनीशियन के पद पर कार्यरत श्री जितेन्द्र कुमार ने 13 जून,2025 को कासगंज स्टेशन पर कार्य के दौरान गाड़ी संख्या-15109 के रोलिंग परीक्षण में एक कोच की प्राइमरी स्प्रिंग टूटी हुई देखकर तत्काल इसकी सूचना पर्यवेक्षक को दी, जिससे एक सम्भावित दुर्घटना को रोका जा सके।
माह जुलाई के पुरस्कार प्राप्तकर्त्ताओं में मनकापुर स्टेशन के निकट समपार संख्या-243 सी पर गेटमैन के पद कार्यरत श्री छोटे लाल शर्मा ने 07 जुलाई, 2025 को कार्य के दौरान 15273 अप के इंजन से दूसरे कोच के एक्सल बाक्स से हैंगिंग पार्ट देखकर तुरन्त इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इसके उपरान्त असुरक्षित पार्ट को तार से बांधकर संरक्षित करके गाड़ी चलाई गई, जिससे एक सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका। पचरूखी स्टेशन के निकट समपार संख्या-83 सी पर गेटमैन के पद पर कार्यरत मोहम्मद दिलावर हुसैन ने 09 जुलाई,2025 को कार्य के दौरान डाउन लाइन में आग लगा हुआ देखकर तत्काल इसकी सूचना सम्बन्धित को दिया, जिससे टैªक को समय पर संरक्षित किया गया। गैंग संख्या-09 में टैªक मेंटेनर के पद पर कानपुर अनवरगंज में कार्यरत श्री अतर सिंह ने 12 जुलाई,2025 को कार्य के दौरान भारी वर्षा के कारण टैªक कटाव होने की सूचना तत्काल सम्बन्धित को दिया तथा संरक्षा को ध्यान में रखते हुये 14118 कालिन्दी एक्सप्रेस को लाल हाथ झण्डी दिखकर रोक दिया, जिससे एक संभावित दुर्घटना को रोका जा सका।
माह जुलाई के पुरस्कार प्राप्तकर्त्ताओं में लखनऊ जं0 स्टेशन पर संयुक्त क्रू लॉबी में लोको पायलट के पद पर कार्यरत श्रीमती समता कुमारी एवं सहायक लोको पायलट श्री अमित कुमार दूबे ने 08 अगस्त, 2025 को मालगाड़ी पर कार्य के दौरान टैªक में जर्क महसूस किया, जिसकी सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर/जरवल रोड को दी गई, जिस पर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा टैªक सही कराकर फिट दिया,जिससे एक सम्भावित घटना को बचाया जा सका। सीवान स्टेशन पर कांटावाला के पद पर कार्यरत श्री नेहाल अहमद ने 25 अगस्त,2025 को कार्य के दौरान डाउन लाइन में रेल फ्रैक्चर देखकर तत्काल इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक/सीवान को दिया,फलस्वरूप डाउन लाइन का परिचालन रोक दिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना बचाया जा सका। पूरनपुर स्टेशन पर तकनीशियन के पद पर कार्यरत श्री लाल बहादुर ने 31 अगस्त,2025 को ओ.एच.ई. पर 02 पेड़ गिरने से मेजर ब्रेक डाउन को ठीक कराने में सराहनीय योगदान दिया, जिससे इस ब्रेक डाउन को शीघ्रता से ठीक कराया जा सका।
इन रेल कर्मचारियों के तत्परता, सूझबूझ एवं कार्य के प्रति समर्पण के कारण रेल संरक्षा प्रभावित होने से बचाई जा सकी और दुर्घटनायें रोकी जा सकीं, जिसके लिये इन्हें महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री उदय बोरवणकर ने नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


