भारत

हिट एंड रन मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश, सड़क सुरक्षा पर सख्ती

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।09/01/026को

हिट एंड रन मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश, सड़क सुरक्षा पर सख्ती

स्कूल वाहनों की जांच, स्लीपर बसों पर कार्रवाई और हाईवे पर अवैध कट पर एफआईआर के आदेश

गाजीपुर। जिला सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश देते हुए हिट एंड रन मामलों के लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराने को कहा गया। साथ ही पुलिस विभाग को इस संबंध में जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित करने तथा प्रभावित व्यक्तियों को परिवहन विभाग में आवेदन की समुचित जानकारी देने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित ज्ञानवर्धक वीडियो अनिवार्य रूप से चलवाने का निर्देश दिया। यह निर्देश वित्तविहीन एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर भी समान रूप से लागू होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से विद्यालय आने-जाने वाले वाहनों की जांच करने को कहा गया। दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट, तीन सवारी अथवा क्षमता से अधिक सवारियों के मामले में फोटो संबंधित विद्यालयों को भेजे जाएंगे, जिस पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा अभिभावकों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।ई-रिक्शा व अन्य छोटे वाहनों से आने वाले विद्यार्थियों को वाहन की निर्धारित क्षमता से अधिक न लाने के निर्देश दिए गए। लापरवाही पाए जाने पर अभिभावकों को सूचित कर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई। सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने के लिए आमजन को जागरूक करने पर विशेष जोर दिया गया। बताया गया कि राहवीर योजना के तहत घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।बैठक में परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस को जनपद में चल रही सभी स्लीपर बसों का अनिवार्य निरीक्षण कराने तथा प्रवेश व निकासी द्वार न होने पर तत्काल सीज करने के निर्देश दिए गए। एनएचएआई एवं लोक निर्माण विभाग को सैदपुर-सादात मार्ग पर लग रहे जाम से लोगों को शीघ्र राहत दिलाने के निर्देश दिए गए। हाईवे पर अवैध कट बनाए जाने पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराने तथा गलत साइड चलने, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग न करने, मोबाइल पर बात करते हुए व नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।बैठक का संचालन लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनुराग यादव ने किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात निरीक्षक सहित परिवहन, एनएचएआई, स्वास्थ्य विभाग एवं बस-ट्रक यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button