गाज़ीपुर : जखनिया सहकारी समिति पर यूरिया खाद की भारी किल्लत, किसानों में हाहाकार

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ़ गाज़ीपुर।
जखनिया सहकारी समिति पर यूरिया खाद की भारी किल्लत, किसानों में हाहाकार
जखनिया, गाजीपुर। क्षेत्र की सहकारी समिति पर यूरिया खाद की भारी किल्लत के चलते किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह चार–पांच बजे से ही किसान, महिला और पुरुष, समिति पर लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे जा रहे हैं।
आपूर्ति कम होने से मांग पूरी नहीं हो पा रही है, जिसके कारण किसानों की भीड़ बढ़ती जा रही है और आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है। दो दिन पूर्व आई खाद वितरण के दौरान समिति परिसर में किसानों के बीच झगड़ा भी हो गया था। सूचना पाकर मौके पर कोतवाली भुड़कुड़ा पुलिस और खंड विकास अधिकारी जखनिया पहुंचे तथा उनकी मौजूदगी में लाइन बनवाकर खाद वितरण कराया गया।
आज समिति पर मात्र ढाई सौ बोरी खाद ही उपलब्ध थी, जबकि मांग करने वाले किसानों की संख्या पांच सौ से अधिक रही। इस वजह से अधिकतर किसान खाली हाथ लौटने को मजबूर हुए।
किसानों का कहना है कि बरसात के इस मौसम में खेतों में यूरिया का छिड़काव जरूरी है, लेकिन सरकारी समितियों पर पर्याप्त खाद उपलब्ध न होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। वहीं सरकार और विभागीय अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन हकीकत इसके उलट किसानों की मारामारी और रोज़–रोज़ की लंबी कतारों में साफ झलक रही है।