गोरखपुर भाजपा का प्रबुद्ध सम्मेलन आज, शामिल होंगे मुख्यमंत्री

गोरखपुर भाजपा का प्रबुद्ध सम्मेलन आज, शामिल होंगे मुख्यमंत्री
योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में भाजपा महानगर इकाई की ओर से आयोजित होगा कार्यक्रमगोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर रविवार सुबह आएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद करीब तीन बजे योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में भाजपा महानगर इकाई की ओर से आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।यह सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों के तहत आयोजित किया जा रहा है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यक्रम में भी जाएंगेमोहद्दीपुर स्थित एक होटल में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय आमसभा की बैठक हो रही है। इसमें रविवार को मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि आमसभा का पहला सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इसमें साइटोटॉक्सिक और नारकोटिक दवाओं की खरीद-बिक्री के नियम व नियमन, कोल्ड चेन दवाओं के रख-रखाव और संरक्षण की वैज्ञानिक विधियां, जीएसटी के टैक्स स्लैब में बदलाव के लाभ, चुनौतियां और व्यावहारिक समाधान, नकली दवाओं की बिक्री पर रोकथाम के लिए प्रभावी कदम पर चर्चा होगी। इसके बाद शाम चार बजे दूसरा सत्र आयोजित होगा जिसमें मुख्यमंत्री प्रदेश भर के दवा विक्रेताओं का मार्गदर्शन करेंगे।
एमजीयूजी में कार्यशाला का उद्धाटन करेंगे सीएमएमजीयूजी में होने वाले आयोजन की जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने बताया कि रविवार को ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ पर कार्यशाला का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। डेढ़ घंटे के विशेष सत्र में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं के संस्थाध्यक्ष, शिक्षक, सूचीबद्ध प्रतिनिधि विद्यार्थियों के साथ ही महानगर के प्रबुद्धजन, शिक्षक, चिकित्सक, अधिवक्ता, आर्किटेक्ट, इंजीनियर, उद्योगपति आदि सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला के बाद महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अन्य संस्थाओं में भी विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लक्ष्यों पर मंथन करने के लिए विशेष कार्यक्रम होंगे। इस कार्यशाला के अकादमिक और व्यावहारिक सत्र में विषय विशेषज्ञ के रूप में मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार डॉ. केवी राजू उपस्थित रहेंगे।

