
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर
आज दिनांक।09/11/025को
हथौड़े से ताबड़तोड़ पिटाई — मां, पिता और बेटी पर जानलेवा हमला, तीन दिन बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से दूर
शादियाबाद (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के शाहपुर शमशेर खां गांव में भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर पड़ोसियों ने हथौड़े और फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पिता, मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को पहले जिला अस्पताल गाजीपुर और बाद में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पीड़ित साजिद खान पुत्र अहमद खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 7 नवंबर की सुबह करीब 7 बजे उनके पिता अहमद खान (55), माता सबनम खान (50) और बहन शबा खान (22) अपने नवनिर्मित मकान पर पानी का तराव कर रहे थे। तभी पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी रिजवान खान, कमरान खान और शाहिद खान, पुत्रगण स्व. शब्बीर खान उर्फ नन्हे ने घेरकर धारदार हथियारों, हथौड़े और फावड़े से ताबड़तोड़ वार किए।
तीनों गंभीर रूप से घायल होकर खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल और फिर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस के आने से पहले ही सभी आरोपी घर में ताला बंद कर फरार हो गए। घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है।
थाना प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि, “तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है,घर पर ताला लटका है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।



