
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।08/12/025को
स्वास्थ्य विभाग पर सीपीएम का बड़ा हमला, फर्जी अस्पतालों पर कार्रवाई की उठी मांग

जखनिया, गाज़ीपुर।गाज़ीपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर सीपीएम ने बड़ा आरोप लगाया है। जिला सचिव मंडल के सदस्य विजय बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को संबोधित ऑनलाइन आवेदन भेजकर फर्जी, झोलाछाप अस्पतालों एवं स्वास्थ्य विभाग पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य महकमा सरकारी पैसे तो लेता है लेकिन मरीजों को जबरन प्राइवेट अस्पतालों में भेजता है, जिससे गरीब मरीज शिकार बन रहे हैं।सादात थाना क्षेत्र के डोरा गांव निवासी गुड्डू पुत्र शोभा बनवासी और रीमा पत्नी गुड्डू बनवासी सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती किए गए थे, लेकिन तीन दिन जांच के बाद उन्हें अस्पताल से बाहर कर दिया गया। कम्युनिस्ट नेताओं के विरोध के बाद दो दिन और इलाज हुआ, फिर दोबारा बाहर कर दिया गया।विजय बहादुर सिंह ने कहा कि दुल्लहपुर, जखनिया, सादात, शादियाबाद सहित पूरे जिले में फर्जी प्राइवेट अस्पताल धड़ल्ले से चल रहे हैं। यहां तक कि एक अस्पताल का डायरेक्टर खुद को आठवीं पास बताता है, जबकि अस्पताल पर बड़े-बड़े MBBS और MD के बोर्ड लगे हैं।ऐसे अस्पतालों में चिकित्सक मौजूद भी नहीं होते, और गरीब मरीज ठगे जाते हैं। कई मामलों में डिलीवरी के दौरान महिलाओं की मौत तक हो चुकी है, लेकिन विभाग सिर्फ कुछ दिनों की सीज कार्रवाई कर फिर अस्पतालों को खुला छोड़ देता है।सीपीएम नेता ने यह भी आरोप लगाया कि विभाग इन फर्जी अस्पतालों से वसूली करता है और इसकी कीमत आम मरीजों को चुकानी पड़ती है।इसके अलावा आयुष्मान कार्ड योजना में भी भारी भ्रष्टाचार सामने आने की बात कही। कई पात्र लोगों को कार्ड नहीं मिले, और जिन्हें मिले भी हैं, उन्हें अस्पतालों में सही उपचार नहीं मिल रहा है।उन्होंने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।इस अवसर पर अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री वीरेंद्र गौतम, जिला अध्यक्ष राम अवध, सुरेंद्र समेत कई लोग मौजूद रहे।



