सोलर पंप के लिए किसानों को मिलेगा 60 प्रतिशत का अनुदान, आवेदन शुरु

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/12/025को
सोलर पंप के लिए किसानों को मिलेगा 60 प्रतिशत का अनुदान, आवेदन शुरु
गाजीपुर। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी.एम. कुसुम) योजना के तहत जिले के किसानों के लिए सोलर पम्प बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। यह प्रक्रिया बुकिंग विंडो से 15 दिसम्बर तक विभागीय पोर्टल पर सक्रिय रहेगी। जिसमें जिलें के पात्र किसान 60 प्रतिशत तक के अनुदान के साथ सोलर पम्प प्राप्त करने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। योजना से किसानों को बिजली कटौती से मुक्ति मिलेगी वही सिंचाई लागत घटेगी और उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। योजना के तहत किसान विभागीय वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकतें हैं। आवेदन के समय पांच हजार रूपयें की टोकन मनी जमा करना अनिवार्य रखा गया है। जिन किसानों के पास इंटरनेट सुविधा या स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है, वह अपनी पंजीकरण संख्या अथवा आधार कार्ड के माध्यम से किसी भी सी.एस.सी. (सहज जन सेवा केन्द्र) से भी बुकिंग कर सकते हैं। सोलर पम्प की क्षमता के अनुसार आवश्यक बोरिंग माप भी निर्धारित किए गये है। दो एच.पी. के लिए 4 इंच, तीन व पांच एच.पी. के लिए 6 इंच तथा 7.5 और 10 एच.पी. के लिए आठ इंच बोरिंग अनिवार्य होगी। जिले में सोलर पम्पों के लिए कुल 345 लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिनका चयन ई-लाटरी से किया जाएगा।



