सोनहड़ा मोड़ पर तीन बाइकों की भिड़ंत, आठ लोग घायल

सोनहड़ा मोड़ पर तीन बाइकों की भिड़ंत, आठ लोग घायल
समाजसेवी अशोक यादव व पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
दुल्लहपुर (गाजीपुर)। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सोनहड़ा मोड़ स्थित गाजीपुर–आज़मगढ़ राजमार्ग पर मंगलवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। तीन बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर में आठ लोग घायल हो गए।घायलों को तुरंत समाजसेवी अशोक यादव और पुलिस टीम की मदद से बिरनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि चिरैयाकोट (मऊ) निवासी सुरज पासी अपनी बाइक से गाजीपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से विकी, प्रिंस चौहान और प्रकाश चौहान (निवासी—पिपनार, थाना मरदह) बाइक से आ रहे थे। इसी बीच चकमकपुर गांव निवासी विशाल राजभर और श्री राजभर पेट्रोल पंप से तेल लेकर लौट रहे थे।तीनों दिशाओं से तेज रफ्तार में आती बाइकों के बीच मोड़ पर जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे तीनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और आठों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए।पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजते हुए बाइकों को थाने में जमा करा दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी घायलों का उपचार जारी है।


