सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में ‘संडेज ऑन साइकिल‘ का आयोजन कर ‘‘फिटनेस की डोज, साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया

सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में ‘संडेज ऑन साइकिल‘ का आयोजन कर ‘‘फिटनेस की डोज, साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया
गोरखपुर, 07 सितम्बर, 2025: फिट इंडिया अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के तत्त्वावधान में 07 सितम्बर, 2025 को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में ‘संडेज ऑन साइकिल‘ का आयोजन कर ‘‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज‘‘ के संदेश के साथ साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। साइक्लोथॉन का शुभारम्भ महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह ने वरिष्ठ स्विमिंग कोच श्री भूपेन्द्र उपाध्याय से हरी झंडी दिखवाकर किया। इस साइक्लोथॉन में लगभग 05 किमी. की दूरी तय की गई, जो रेलवे स्टेडियम से प्रारम्भ होकर मोहद्दीपुर, पैडलेगंज, रामगढ़ताल के किनारे (सर्कुलर रोड), आर.के.बी.के., महाप्रबन्धक कार्यालय होते हुये पुनः रेलवे स्टेडियम में पहुँचकर समाप्त हुआ। इस आयोजन में उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/लोको शेड श्री अजितेन्द्र त्रिपाठी, सहायक क्रीड़ाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह सहित राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कोच, खिलाड़ी, स्थानीय खिलाड़ी, रेलवे अधिकारी एवं भारी संख्या में स्पोटर्स पर्सन तथा कर्मचारियों ने भाग लिया साथ ही फिटनेस को लेकर एक अच्छा संदेश दिया गया।
इस अवसर पर महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘संडेज ऑन साइकिल‘ का आयोजन कर ‘‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज‘‘ का संदेश देने का कार्य किया गया। श्री सिंह ने कहा कि आज के समय में फिटनेस सबसे बड़ी चुनौती है, जो नियमित रूप से साइकिल चलाकर पाया जा सकता है। नियमित रूप से साइकिल चलाकर हम अपने फिटनेस को बनाये रख सकते हैं। हमें अपने छोटे कार्य साइकिल के माध्यम से ही करने चाहिये। उन्होने कहा कि साइकिल पर्यावरण अनुकूल साधन है, इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है साथ ही सेहत भी अच्छी रहती है। हमें खेल को अपने जीवन में समाहित कर दैनिक लाइफ स्टाइल में फिटनेस पर ध्यान देना चाहिये।
उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल के क्षेत्र में पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ी काफी अच्छा कर रहे हैं। बैडमिंटन में 04 दशकों के बाद पूर्वोत्तर रेलवे को पदक प्राप्त हुआ है। खिलाड़ियों के लिये यह स्टेडियम बहुत अच्छा है, वह यहाँ अधिक से अधिक समय दें और खेल पर ज्यादा फोकस कर अपनी प्रतिभा को निखारें तथा अपने शक्ति की पहचान कर राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर देश को गौरवान्वित करें। उन्होंने कोचों को सुझाव दिया कि वह खिलाड़ियों से तालमेल बनाकर सदैव बदलाव लाने का प्रयास करें।
उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/लोको शेड श्री अजितेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि आज के समय में फिटनेस ही सब कुछ है। फिटनेस के लिये आपको प्रतिदिन पसीना बहाना चाहिये तब आप अपने आपको फिट रख पायेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वह अपनी इच्छाशक्ति बढ़ायें और हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करें।
सहायक क्रीड़ाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि इस साइक्लोथॉन में अधिक से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लेकर शहर की जनता को भी फिटनेस के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।