Breaking Newsभारतराजनीति

सेवा पखवाड़ा अभियान: सीएम योगी बोले- आमजन के विश्वास का हिस्सा हैं भाजपा कार्यकर्ता, कार्यक्रमों पर की चर्चा

सेवा पखवाड़ा अभियान: सीएम योगी बोले- आमजन के विश्वास का हिस्सा हैं भाजपा कार्यकर्ता, कार्यक्रमों पर की चर्चा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के सेवा पखवाड़ा अभियान में आयोजित कार्यशाला में लोकल फॉर वोकल पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा के कार्यक्रम स्वयं के लिए नहीं, बल्कि नेशन फर्स्ट के भाव के साथ होते हैं। भाजपा कार्यकर्ता आम जनता के विश्वास का हिस्सा हैं। ये पार्टी के संस्थापकों के राष्ट्र प्रथम के भाव को जीवन का मिशन मानकर काम करते हैं। हमारे कार्यकर्ता जब इसे अभियान मानकर बढ़ते हैं तो वे आमजन का विश्वास का हिस्सा बनते हैं। सीएम इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में भाजपा के सेवा पखवाड़ा अभियान कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

सेवा पखवाड़ा अभियान (17 सितंबर से दो अक्तूबर) के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए सीएम ने सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर पहले उत्साहवर्धन किया, फिर अपील किया कि दो अक्तूबर को विजयादशमी भी है। यह सभी कार्यक्रम भी अच्छे से हों और पर्व-त्योहार भी आसानी से मनाए जाएं। उन्होंने वोकल फॉर लोकल को हस्तशिल्पियों का सम्मान बताया।

उन्होंने कहा, इसने यूपी के एक्सपोर्ट को कई गुना बढ़ाया है। यह आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। सीएम ने सभी से इसे बढ़ावा देने की अपील की और कहा कि देश का पैसा यहां के कारीगरों को ही मिले, बाहर जाएगा तो भारत के खिलाफ आतंकवाद में प्रयोग होगा। सीएम ने स्वच्छता कार्यक्रम का जिक्र करते हुए इसे जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। कहा, स्वच्छता का ही असर है कि इंसेफेलाइटिस समाप्त हो गया। बूथ स्तर की टीम मलिन बस्तियों में होने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा बने। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण बैन करने पर जोर दिया। कार्यशाला में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल भी शामिल हुए।मेहनत से आएगा बीमारियों से लड़ने का सामर्थ्यसीएम ने भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या से मुखातिब होते हुए कहा कि यूपी में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की लंबी फौज है। हर अभियान में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जी जान से लगे रहते हैं। उन्होंने 17 नगर निगम व गौतमबुद्ध नगर में नमो मैराथन कार्यक्रम में तेजस्वी सूर्या को भी आमंत्रित किया और मैराथन में 10 हजार से अधिक युवाओं को हिस्सा बनाने की अपील की। सीएम ने स्वास्थ्य के प्रति आमजन को जागरूक करने की अपील की और मंत्र दिया कि जितनी मेहनत करेंगे, बीमारियों से उतना ही लड़ने का सामर्थ्य रखेंगे।

300 विशेषज्ञ करेंगे विकसित आत्मनिर्भर यूपी पर चर्चा
सीएम ने कहा कि 300 से अधिक सेवानिवृत्त आईएएस, आईएफएस, विभिन्न अधिकारियों व अलग-अलग विषय विशेषज्ञों के साथ बैठकर विकसित-आत्मनिर्भर यूपी के कार्यक्रम को बढ़ाने पर मंथन करेंगे। इससे संबंधित कार्यक्रम कॉलेजों, स्कूलों व अन्य संस्थाओं में भी होंगे, जनप्रतिनिधि भी उसका हिस्सा बनेंगे।पंचायत चुनाव में युवाओं को मिले अधिक मौका : सूर्याभाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने योगी को देश के सबसे लोकप्रिय सीएम बताया। कहा, उनकी चर्चा 2 हजार किमी दूर बंगलुरू में भी होती है। उन्होंने आगामी पंचायत चुनावों में युवाओं को अधिक से अधिक मौका दिए जाने की भी अपील की। कहा मोदी केवल भाजपा के नेता ही नहीं, बल्कि देश के पीएम भी हैं। उनका जन्मदिवस त्योहार की तरह मनाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button