सेवानिवृत्त आईएएस जितेंद्र कुमार का निधन, कैंसर से पीड़ित थे

सेवानिवृत्त आईएएस जितेंद्र कुमार का निधन, कैंसर से पीड़ित थे
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जितेंद्र कुमार कैंसर से पीड़ित थे और इसी वर्ष 30 जून को रिटायर हुए थे।
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जितेंद्र कुमार का रविवार को निधन हो गया। यूपी कैडर के 1990 बैच के आईएएस जितेंद्र कुमार इसी वर्ष 30 जून को सेवानिवृत्त हुए थे। वै कैंसर से पीड़ित थे। हालत बिगड़ने पर शुक्रवार की रात उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान रविवार की दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
जितेंद्र कुमार अपने पीछे पत्नी सीमा गुप्ता के अलावा दो पुत्रियों और एक पुत्र को छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार भैसाकुंड में किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री मोहसिन रजा, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एसपी गोयल, राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार, अपर मुख्य सचिव वित्त एवं आईआईडीसी दीपक कुमार, प्रमुख सचिव पंचायतीराज अनिल कुमार, प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा डॉ. हरिओम, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार और हेड ऑफ फॉरेस्ट सुनील चौधरी समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



